उत्तराखंड: मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 48 घंटे इन जनपदों में भारी बारिश
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से हो रही भारी बारिश से अभी राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने दो दिन यानी 21 व 22 जुलाई को राज्य में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में अगले 48 घंटे मौसम का मिजाज तल्ख रहेगा , मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कई हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
जबकि 22 जुलाई को राज्य के देहरादून तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई है।
जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
वही पिछले तीन दिन से हो रही भारी बारिश के चलते जगह-जगह मलबा आने से प्रदेश में 160 से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद है बद्रीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री मार्ग पर भी यातायात बाधित होता रहा है नदियों के जलस्तर में कुछ कमी आई है लेकिन बरसाती नदियां अभी भी उफान पर हैं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बुधवार से मौसम साफ रहेगा मगर नैनीताल बागेश्वर पिथौरागढ़ देहरादून में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है सड़कें बाधित होने से 600 से ज्यादा गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है लोक निर्माण विभाग की टीम सड़कों से मलबा हटाने में जुटी हुई है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें