उत्तराखंड: मौसम विभाग ने 10 तक येलो अलर्ट किया जारी, पढ़िए इन जनपदों में झमाझम बारिश
देहरादून: उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है, राज्य में अगले 4 दिन यानी 10 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा जिसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है तथा साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने 6 एवं 7 सितंबर को राज्य के नैनीताल पिथौरागढ़ बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है, वहीं राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जन होने के संभावना है।
8 सितंबर को राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी,नैनीताल , बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश व तीव्र बौछार का येलो अलर्ट रहेगा।
जबकि आगामी 9 एवं 10 सितंबर को राज्य के लगभग सभी पर्वतीय एवं मैदानी जनपदों में हल्की एवं मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ होने की संभावना जताई गई है। जबकि पर्वतीय राज्यों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। बारिश के येलो अलर्ट के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है ।

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 10 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान है। वहीं मौसम विभाग ने अपील की है कि खराब मौसम में पहाड़ी इलाकों की यात्रा करने से बचें। जितना संभव हो सुरक्षित जगहों पर रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
 
 
 

 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         