उत्तराखंड: यहां पैर फिसलकर खाई में गिरा पर्यटक , हेली रेस्क्यू कर ऐसे बचाई जान

यहां पैर फिसलकर खाई में गिरा पर्यटक , हेली रेस्क्यू कर ऐसे बचाई जान
पर्यटक के लिए देवदूत बनी पुलिस – प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम
चमोली। यहां फूलों की घाटी में पैर फिसलकर एक पर्यटक गहरी खाई में गिर गया सूचना पर तुरंत चमोली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पर्यटक को खाई से बाहर निकाला तथा हेली रेस्क्यू कर गोविंदघाट लाया गया। पर्यटक की पहचान सुभाष बोस निवासी दक्षिण परगना बंगाल के रूप में हुई है।
सोमवार को फूलों की घाटी भ्रमण के लिए आये पश्चिम बंगाल निवासी पर्यटक सुभाष घोष फूलों की घाटी में सैर के दौरान पैर फिसलने के कारण खाई में गिरकर चोटिल हो गए। चोट इतनी अधिक थी की वह घटना स्थल में ही बेहोश हो गया। सुभाष उम्र 43 पुत्र शक्ति विकास घोष, निवासी- दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल को घायल होने पर घाघरिया पीएचसी पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही घाघरिया चौकी में तैनात पुलिसकर्मी एवं एसडीआरएफ का रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंचा, जहां पर युवक गहरी खाई में गिरा हुआ था।
रेस्क्यू टीम ने पर्यटक को खाई से निकालकर कंडी की सहायता से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरिया पहुंचाया, जहाँ पर्यटक को प्राथमिक उपचार दिया गया, साथ ही पैर में फ्रेक्चर होने के कारण प्लास्टर कराकर हेलीकॉप्टर की सहायता से गोविंदघाट पहुँचाया गया। पुलिस प्रशासन की तत्परता के चलते पर्यटक सकुशल बच गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें