उत्तराखंड: यहां यात्रियों से भरे टैंपू ट्रैवलर के ब्रेक हुए फेल ,चालक की सूझबूझ से ऐसे बड़ा हादसा टला
- एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल
चमोली- बद्रीनाथ, पांडुकेश्वर के समीप टैंपो ट्रैवलर के ब्रेक फेल हो गए। वाहन में राजस्थान के 15 तीर्थयात्री सवार थे। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया
मंगलवार रात एसडीआरएफ टीम को चौकी लामबगड़ से सूचना मिली कि लामबगड़ बाजार में एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होने एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर से मुख्य आरक्षी लवकुश के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन संख्या RJ 14 TD 4681 में सवार 15 लोग बद्रीनाथ दर्शन करने के उपरान्त लौट रहें थे। लामबगड़ बाजार समीप वाहन के ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित हो गया।
मौके की नजाकत को देखते हुए ड्राइवर की सूझबूझ से उक्त वाहन को सड़क के किनारे एक बड़े पत्थर से टकराया गया। जिससे वाहन में सवार लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी लोगों को रेस्क्यू कर पांडुकेश्वर अस्पताल पहुँचाया गया।
घायलों का विवरण : –
दिनेश पुत्र श्री मेहर चंद्र उम्र 60 वर्ष।
पुष्पा पत्नी श्री दिनेश उम्र 58 वर्ष।
अंकुश पुत्र श्री दिनेश उम्र 35 वर्ष।
रुचि पत्नी श्री अंकुश उम्र 33 वर्ष।
आरुष पुत्र श्री अंकुश उम्र 05 वर्ष।
प्रिशा पुत्री श्री अंकुश उम्र 03 वर्ष।
मनोज कुमार पुत्र श्री ओम प्रकाश उम्र 43 वर्ष।
सतीशा दुबेजा पत्नी श्री ओमप्रकाश।
नीना दुबेजा पत्नी श्री मनोज कुमार उम्र 43 वर्ष।
श्रेया पुत्री श्री मनोज कुमार उम्र 14 वर्ष ।
अवनी पुत्री श्री मनोज कुमार उम्र 10 वर्ष।
विकास पुत्र श्री ओमप्रकाश उम्र 41 वर्ष
13.ऋतु पत्नी श्री विकास उम्र 40 वर्ष।
यश पुत्र विकास उम्र 18 वर्ष।
15.आदित्य पुत्र विकास उम्र 15 वर्ष।
यह सभी राजस्थान के रहने वाले है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें