Uttarakhand: बुलेट और पल्सर बाइक की सीधी भिड़ंत , हादसे में एक युवक की मौत , तीन घायल
Direct collision between Bullet and Pulsar bike ,Udham Singh Nagar News- Road Accident- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में शुक्रवार 6 दिसंबर को बुलट और पल्सर की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल उप जिला चिकित्सालय खटीमा लेकर जाया गया। डॉक्टरों ने बुलट सवार असलम को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य तीन का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। हादसा शुक्रवार सुबह को करीब दस बजे हुआ।
जानकारी के मुताबिक सितारगंज रोड पर राजस्थान ट्रेडिंग कंपनी दुकान के सामने चारूबेटा के रहने वाले राधेश्याम यादव, मिस्त्री असलम को लेकर बुलट मोटर साइकिल से ईंट लेने झनकट की तरफ जा रहे थे। रास्ते में भूड़ महोलिया से आ रही पल्सर बाइक से उनकी बुलट की भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। पल्सर में सवार दानिश (20) निवासी नूरी मस्जिद और सलमान (25) निवासी गोटिया के साथ राधेश्याम यादव घायल हुए हैं। तीनों का उपचार चल रहा है।
सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी पंकज सिंह महर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी पंकज सिंह महर ने चारों को तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने असलम निवासी चारूबेटा को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस हादसे के बाद मृतक असलम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। खटीमा कोतवाली के बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई पंकज महर ने जानकारी देते हुए बताया कि खटीमा सितारगंज रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत हुई थी। इसी हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें