Uttarakhand Monsoon: उत्तराखंड में मानसून की एंट्री 15 जून को, भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट इन जिलों में

देहरादून। Uttarakhand Weather Monsoon Update News: उत्तराखंड राज्य में मानसून की दस्तक को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने बड़ी अपडेट दी है। प्रदेश में इस वर्ष 15 जून को मानसून प्रवेश करेगा । मानसून की एंट्री के साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश जबकी कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
उत्तराखंड में 15 जून को होगी मानसून की एंट्री
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड राज्य में 15 जून को मानसून की एंट्री होगी जिसके बाद नैनीताल , पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है , जबकि चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में बिजली चमकने ,वर्षा के तीव्र दौर ,झोंकेदार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 16 जून को बारिश में और तेजी आने की संभावना है। 16 जून को भी प्रदेश के नैनीताल ,पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि अन्य जनपदों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
14 जून को भी बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 14 जून को प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं भारी-बारिश जबकि मैदानी इलाकों में बिजली चमकने और हल्की से मध्यम वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में 13 जून से लेकर 17 जून तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया 13 और 14 जून को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं मानसून की एक्टिविटी शुरू होने के साथ ही 15 और 16 जून को प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी-बारिश जबकि अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। उन्होंने बताया 17 जून को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
खराब मौसम को लेकर ज़िलाधिकारी सतर्क, जनसुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार
खराब मौसम को लेकर ज़िलाधिकारी ने किया अलर्ट जारी, आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि — सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश
आगामी दिनों में बागेश्वर ज़िले में वर्षा और खराब मौसम की संभावना को देखते हुए ज़िलाधिकारी आशीष भटगांई ने सभी संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने और जनहित में आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनजीवन की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार ज़िले के कई इलाकों में वर्षा होने की संभावना है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए ज़िलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन, लोक निर्माण, विद्युत, जल संस्थान, स्वास्थ्य, राजस्व, नगर निकाय और पुलिस विभाग को अपने-अपने क्षेत्र में तत्परता से कार्य करते हुए आम जनता की मदद के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए, साथ ही सभी आवश्यक मशीनें, राहत सामग्री और कार्मिकों को मौके पर तैनात किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों को पहले से तैयार रखने के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने यह भी कहा कि जिले का आपदा नियंत्रण कक्ष 24×7 सक्रिय है और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद के लिए तैयार है। आमजन को कोई भी समस्या हो तो वे तुरंत स्थानीय प्रशासन या कंट्रोल रूम से संपर्क करें।
ज़िलाधिकारी ने ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र और जनजागरूकता अभियान को तेज करने के भी निर्देश दिए ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में लोगों तक समय रहते सूचना पहुँचे और राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके। Uttarakhand Weather Update, Uttarakhad Monsoon Update

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें