उत्तराखंड- घर में आग लगने से जिंदा जली महिला , गांव में मातम
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जनपद अंतर्गत थराली से दुखद हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक मकान में आग लगने से महिला की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक रविवार देर रात थराली विकासखंड अंतर्गत रैन गांव में काशी देवी (58) पत्नी स्व. चन्द्र सिंह के मकान में अचानक आग लग गई थी। ग्रामीणों को जब तक आग लगने की भनक लगी, तब तक पूरा मकान खाक हो चुका था।
जिसके चलते उस मकान में अकेले रह रही काशी देवी की अंदर ही जलकर मौत हो गई हैं जबकि घर में रखा लगभग पूरा सामान जलकर राख हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया और दूसरे मकानों तक फैलने से रोका। गौरतलब है कि, काशी देवी अपने घर में अकेली रहती थी, उनका बड़ा बेटा भारतीय सेना में है और छोटा बेटा होटल में जॉब करता है।
मौके पर पहुंचे थराली थाना प्रभारी बृज मोहन राणा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। हालांकि ग्रामीणों के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें