Uttarakhand: भारी बारिश-भूस्खलन से यहां मकान ढहा , मां और बेटी की मौत
एसडीआरएफ ने चलाया राहत और बचाव अभियान
Tehri Garhwal New- उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लगातार बारिश के चलते टिहरी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जनपद टिहरी के घनसाली अंतर्गत, तोली गांव में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण एक मकान गिरने से मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। एसडीआरएफ ने दोनों के शवों को मलबे से निकाल कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।
एसडीआरएफ के कमांडेंट, आईपीएस, मणिकांत मिश्रा ने शनिवार को कहा कि टिहरी गढ़वाल के थाना घनसाली द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि बूढ़ाकेदार के सामने मलबा आने के कारण दो लोग दबे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल बूढ़ाकेदार से 10 किलोमीटर दूरी पर है, जिसमें एक किलोमीटर पैदल मार्ग है।
इस सूचना पर पोस्ट घनसाली से मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर खोज शुरू की। गहन खोज के दौरान, मलबे में दबी महिला सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष तथा उसकी पुत्री अंकिता, उम्र 15 वर्ष के शव मलवे से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। श्री मिश्रा ने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए रेस्क्यू टीम को बूढ़ाकेदार क्षेत्र में ही कैंप करने के लिए निर्देशित किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें