उत्तराखंड – भारी बरसात अलर्ट .. इस जिले में भी कल स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी
कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केदो में 12 सितंबर को रहेगा अवकाश ,आदेश जारी
Champawat News : भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 12 सितंबर वृहस्पतिवार को चंपावत जिले में भी कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की गई है इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मौसम विभाग की ओर से 12 सितंबर को कहीं कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए चंपावत जिले में 12 वीं कक्षा तक के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों तथा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें