उत्तराखंड- हरदा इस सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव
- दावेदारों ने आलाकमान को भेजा प्रस्ताव-सूत्र
पिथौरागढ़। उत्तराखंड में आचार संहिता लगने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
इस बीच बड़ी खबर कांग्रेस से आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। पिथौरागढ़ में डीडीहाट के कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक में इस बात को लेकर फैसला लिया गया। इतना ही नहीं दावेदारों ने हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव पास कर आलाकमान को भेजा है।
बता दें कि कांग्रेस डीडीहाट सीट से पिछले 25 साल से जीत हासिल नहीं कर सकी है। इस सीट पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल पांच बार से लगातार जीतते आ रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि हरीश रावत ने खुद ही अपने नेताओं के जरिए डीडीहाट सीट से यह प्रस्ताव तैयार करवाया है, ताकि पार्टी के भीतर उनके चुनाव लड़ने पर कोई भी गुटबाजी ना हो।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर हरीश रावत डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस के साथ ही डीडीहाट की जनता को भी फायदा होगा। कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव जीता कर विधानसभा भेजने का ऐलान किया। हरदा के इस सीट पर चुनाव लड़ने से उत्तराखंड का मुकाबला रोचक हो सकता है। साथ ही ये राज्य की हॉट सीट भी बन सकती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें