उत्तराखंड: 11 जुलाई से राज्यवासी कर सकेंगे चारधाम यात्रा, पढ़िए यह रहेंगे नियम
देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद राज्य सरकार ने जहां 29 जून तक कोविड कर्फ्यू को आगे बढ़ाया है, तो वहीं 1 जुलाई से चार धाम यात्रा 3 जिलों के लिए खोली गई है और 11 जुलाई से उत्तराखंड के लोगों के लिए चार धाम यात्रा खोली गई है।
शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 1 जुलाई से चार धाम यात्रा में रुद्रप्रयाग के रहने वाले लोग केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे, चमोली जिले के निवासी बद्रीनाथ धाम के, उत्तरकाशी जिले के निवासी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर सकेंगे। और सभी के लिए rt-pcr रिपोर्ट या एंटीजन या रैपिड टेस्ट जरूरी होगा
इसके अलावा 11 जुलाई से प्रदेश वासियों के लिए चार धाम यात्रा खोले जाने पर विचार हुआ है जिसकी विस्तृत s.o.p. देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड जारी करेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें