उत्तराखंड रोजगार समाचार: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक मौका , यहां बंपर हो रही है सरकारी भर्तियां
Uttarakhand Job Update, Govt Job Update: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है कि हाईकोर्ट , उत्तराखंड समूह ग ,सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सहित तमाम जगहों पर बंपर भर्ती आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी निम्नलिखित भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती दसवीं से लेकर ग्रेजुएट तक मौका
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रुप सी और ग्रुप डी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है। इन पदों के लिए सेलेक्शन लिखित परीक्षा के साथ अन्य प्रक्रियाओं के माध्यम से किया जाना है।
इन पदों पर वैकेंसी
उत्तर प्रदेश के जिला न्यायालयों में यूपी सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड भर्ती 2024-25 के अंतर्गत ग्रुप सी और डी के कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उम्मीदवार हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर 24 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में कुल 3306 पद भरे जाएंगे जिनमें स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 583, जूनियर असिस्टेंट के 1054, ड्राइवर के 30 और ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन/स्वीपर के 1639 पद शामिल हैं।
आवेदन की योग्यता
स्टेनोग्राफर पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा अनिवार्य है।
जूनियर असिस्टेंट के लिए 12वीं पास के साथ CCC सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ड्राइवर और ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन पदों के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है।
स्वीपर पद के लिए कक्षा 6 पास होना अनिवार्य है।
सभी पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसकी गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए स्टेनोग्राफर पदों के लिए 950 रुपए आवेदन शुल्क है जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। यह अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है। इसमें चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जो कि ओएमआर शीट पर होगी। इसके बाद हिंदी/अंग्रेजी कंप्यूटर टाइप टेस्ट, हिंदी/अंग्रेजी स्टेनोग्राफी टेस्ट और तकनीकी ड्राइविंग टेस्ट कराया जाएगा।
उत्तराखंड में समूह ग में निकली बंपर भर्ती , 12वीं को भी मौका
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में समूह-ग के 751 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन पदों के लिए 11 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया, कई विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन, कंप्यूटर सहायक सह स्वागतकर्ता के तीन, कनिष्ठ सहायक के 465, स्वागती के पांच, मेट के 268, कार्य पर्यवेक्षक के छह, आवास निरीक्षक के एक पद के लिए यह भर्ती होगी।
उन्होंने बताया, रिक्तियों की संख्या में बदलाव हो सकता है। आवेदक की आयु कुछ पदों के लिए 18 से 42 और कुछ के लिए 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती के लिए 11 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। एक नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में संशोधन का मौका पांच से आठ नवंबर के बीच मिलेगा। भर्ती परीक्षा की तिथि 19 जनवरी तय की गई है।
SSS 39481 पदों पर 14 अक्टूबर तक करें आवेदन , दसवीं पास को मौका
एसएससी जीडी कांस्टेबल की 39,481 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी इस हफ्ते खत्म हो रही है। 10वीं पास उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। एसएससी जीडी सैलरी, चयन प्रक्रिया, संभावित परीक्षा तिथि से संबंधित जानकारी जानने के लिए पढ़ें-SSC GD Bharti 2024 Apply Online
सेंट्रल बैंक में आवेदन प्रक्रिया जारी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में वॉचमैन, ऑफिस असिस्टेंट और फैकल्टी की भर्ती के लिए आवेदन चल रहे हैं। जिसकी फॉर्म डेट 10 अक्टूबर को समाप्त होने जा रही है। अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित विस्तार से जानकारी के लिए क्लिक करें- Central Bank Of India Recruitment 2024
उत्तराखंड में अगले तीन महीने मे होगी बंपर भर्ती रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) आने वाले तीन महीने में पांच हजार से अधिक रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षाएं आयोजित करेंगे।
uttarakhand job alert uttarakhand morning post uttarakhand job update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें