उत्तराखंड- साइबर ठगों ने दो युवतियों को बनाया निशाना ,पढ़िए ऐसे की लाखों की ठगी
देहरादून: उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं , इसी क्रम में साइबर ठगों ने राजधानी देहरादून दो युवतियों को शिकार बनाकर लाखों की ठगी कर ली।
साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामलो में ठगों ने दो युवतियों के खाते से एक लाख 65 हजार रुपए निकाल लिए। कैंट कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता श्रेया गुप्ता निवासी कौलागढ़ ने बताया कि 30 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने उनकी मां के नंबर पर फोन करके बताया कि मैं पंडित जी बोल रहा हूं और पूजा-पाठ करने उनकी कालोनी में आता-जाता रहता हूं।
आरोपित ने बताया कि उसका गूगल पे काम नहीं कर रहा है जिस कारण वह रुपए का लेनदेन नहीं कर पा रहा है। शातिर ने युवती से कोई ऐसा नंबर देने को कहा जिस पर गूगल पे चल रहा हो। उसने कहा कि मैं आपके खाते में रुपये डलवा रहा हूं, जो आप मुझे बाद में दे देना। ऐसे में युवती ने अपना व अपने पिता का नंबर दे दिया। आरोपित ने दोनों नंबरों पर रुपए भेजने के बजाए 50-50 हजार रुपए निकाल लिए। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर एश्वर्या पाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसी तरह दूसरे मामले में डाकरा निवासी रुचिका पुरोहित ने बताया कि 22 अक्टूबर को उन्हें एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को अरबेनिक कंपनी का कर्मचारी बताया। रुचिका ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले कंपनी से कपड़े आनलाइन आर्डर किए थे। इसलिए उन्होंने उस व्यक्ति पर भरोसा कर दिया।
व्यक्ति ने कहा कि जो आर्डर किया गया है उसके बदले पांच रुपए डिलीवरी चार्ज करना पड़ेगा। इसके बाद व्यक्ति ने युवती को एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते हुए उनके खाते से 65 हजार रुपए उड़ गए। कैंट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें