Uttarakhand: बीसीए की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म , सड़क पर छोड़ा

निजी विश्वविद्यालय की बीसीए की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म
प्रेमी प्रेमिका निकले नवजात के माता-पिता
पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में
Dehradun Crime News- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय की बीसीए की छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया। फिर छात्रा ने उसे प्रेमी के साथ लावारिस हालत में छोड़ दिया। हालांकि, बच्ची को कोई नुकसान न पहुंचे, खुद ही चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल कर दिया। सूचना पर पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने तत्काल नवजात को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को बुलाया। प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को शिशु निकेतन केदार पुरम में दाखिल कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्लेमेंट टाउन स्थित पंत मार्ग के पीछे वाली गली में एक नवजात लावारिश हालत में पड़ा है। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन मोहन सिंह को प्रकरण की गहनता से जांच व इस कृत्य को अंजाम देने वालों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने के निर्देश जारी किए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से संदिग्धों के संबंध में जानकारी जुटाई।
सीसीटीवी फुटेज बना सबूत
जांच के दौरान पुलिस को 03 जुलाई की रात की फुटेज में एक लड़का और लड़की स्कूटी पर आते और नवजात को छोड़कर जाते हुए दिखाई दिए। खास बात यह रही कि घटना की सूचना देने वाला व्यक्ति ही वही युवक निकला, जिसने बच्ची को छोड़ा था। जांच में पता चला कि नवजात बच्ची युवक और उसकी प्रेमिका की संतान है। युवती क्षेत्र के एक नामी विश्वविद्यालय में बीसीए की छात्रा है।
पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका और उसकी प्रेमिका का पिछले दो-तीन वर्षों से प्रेम संबंध था , इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई।
युवती देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और हाल ही में 02 जुलाई को उसने इस नवजात बालिका को जन्म दिया। पारिवारिक और सामाजिक दबाव के चलते दोनों ने बच्ची को सड़क किनारे लावारिस छोड़ दिया और फिर खुद ही चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल कर सूचना दी।
मानवता और कानून का सवाल
इस भावनात्मक और संवेदनशील मामले में पुलिस ने युवती और युवक के परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग शुरू की है। साथ ही, आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नवजात बालिका पूरी तरह सुरक्षित है और उसे उचित देखभाल उपलब्ध कराई जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें