उत्तराखंड: राज्य में कोरोना के 149 एवं ब्लैक फंगस के 07 नए मामले, पढ़िए ताजा आंकड़े
राज्य में आज मिले 149 नए कोरोना संक्रमित!
स्वस्थ हुए:-152
मृत्यु:-05

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से कम हो रहा है। कोरोना कर्फ्यू के बाद से ही नए मामलों में कमी आने से आम आदमी ने राहत की सांस ली है मौत के आंकड़ों में भी पहले से कमी आई है।
प्रदेश में आज कोरोना के 149 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 339127 पहुंच गया है।
इधर आज 152 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 323377 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 149 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई ,
जिनमें देहरादून जिले से 43 ,हरिद्वार से 12 , नैनीताल जिले से 14, उधमसिंह नगर से 10 ,पौडी से 02, टिहरी से 01, चंपावत से 13, पिथौरागढ़ से 12 , अल्मोड़ा 21, बागेश्वर से 05, चमोली से 06, रुद्रप्रयाग से 02 ,उत्तरकाशी से 08सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 05 मरीजों की मौत हुई वहीं 152 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 339127 मरीजों में से 32377 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5805 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7078 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 2877 है। इधर रिकवरी रेट 95.36 प्रतिशत पहुंच गया है।
राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक 472 मामले आए सामने ,83 मरीजों की मौत, 68 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर जहां तेजी से कम हो रहा है वही ब्लैक फंगस के मामलों में भी धीरे धीरे धीरे कमी आ रही है।
राज्य में आज ब्लैक फंगस के 07 नए मामले तथा 01 मरीज की मौत हुई। जबकि 3 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए
बुधवार की शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के अब तक 472 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 83 मरीजों की मौत हो चुकी है, वही 68 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के सबसे अधिक 302 मामले सामने आए जिनमें 54 की मौत हो चुकी है 32 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में 23, मैक्स हॉस्पिटल में 15 , महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 30 ,जौलीग्रांट में 45 , आरोग्यधाम हॉस्पिटल में दो , कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में तीन ,सुशीला तिवारी अस्पताल में 33 , सिटी अस्पताल में , तिवारी नर्सिंग होम में एक ,जिला अस्पताल उधम सिंह नगर में एक , ओएनजीसी हॉस्पिटल में एक , सिनर्जी हॉस्पिटल में 02 , उत्तरकाशी डिस्टिक हॉस्पिटल में 02 , मिलट्री हॉस्पिटल रुड़की में दो तथा मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में एक मामले सामने आए है।
जबकि अब तक एम्स ऋषिकेश में 53, जॉली ग्रांट में 14 ,सुशीला तिवारी में एक , महंत इंद्रेश अस्पताल में 03 ,जिला अस्पताल उधम सिंह नगर में एक , सुशीला तिवारी में 05 , कृष्णा अस्पताल में एक, सिनर्जी हॉस्पिटल में एक तथा मैक्स हॉस्पिटल में एक , महंत इंद्रेश अस्पताल में 03 , मिलट्री हॉस्पिटल रुड़की में एक मरीज की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा जौलीग्रांट से 07 तथा ऋषिकेश एम्स से 13 मरीज तथा मैक्स अस्पताल से 09 मरीज , दून मेडिकल कॉलेज में 05 एवं महंत इंद्रेश अस्पताल से 10 मरीज, डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल से 02 कृष्णा से एक मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें