यूएस नगर News: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत मामला , केंद्र संचालक पिता-पुत्र पर हत्या का मुकदमा दर्ज

Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत बीती 21 मई को सितारगंज के न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र में खटीमा चकरपुर निवासी युवा सूरज कापड़ी की संदिग्ध मौत मामले में
मृतक के पिता की तहरीर पर सितारगंज कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पिता-पुत्र और अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

चकरपुर निवासी लक्ष्मीदत्त कापड़ी पुत्र रामदत्त कापड़ी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पुत्र सूरज(28) को बीते 15 मई को न्यू लाइफ नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र पंडरी चौराहा किच्छा रोड सितारगंज में नशामुक्ति के लिए काउंसलिंग व व्यायाम के लिए भर्ती कराया था। केंद्र संचालक एवं मालिक खलील मलिक और उसके पुत्र सिराज मलिक ने बेटे का रजिस्ट्रेशन भी दिखाया था। आरोप लगाया कि गत 20 मई को रात करीब 8:09 बजे संचालक से अपने पुत्र की जानकारी चाही तो मोबाइल किसी अन्य ने उठाया और सूरज को स्वस्थ बताया।
आरोप लगाया कि 21 मई को फोन आया कि सूरज की तबीयत खराब है। पीलीभीत आईसीयू में भर्ती कराने ले जा रहे हैं। बाद में बरेली ले जाने की जानकारी दी और आठ मिनट बाद उसकी मौत होने के बारे में बताया। सूरज का शव घर पहुंचा तो उसके शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। गले में खरोंच, चेहरे और दोनों कूल्हों पर चोट के निशान थे।

आरोप लगाया कि केंद्र संचालक खलील मलिक व सिराज मलिक और उनके अन्य साथियों ने बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी है जिसे छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर पुलिस ने पिता-पुत्र व अन्य के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें