यूएस नगर News: खटीमा में पांच गौ तस्कर गिरफ्तार , 80 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद

खटीमा। यहां खटीमा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को गोकशी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात मुखबिर से मिली गोकशी की सूचना पर कोतवाली की बाजार चौकी पुलिस टीम ने बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में छापेमार कार्यवाही कर पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 80 किलो गोमांस और काटने के औजार बरामद किए है।
पुलिस ने पकड़े गए गौकसी करने वाले पांचों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है।
इस पूरे मामले में एसएसआई देवेंद्र गौरव ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की बाजार चौकी को खटीमा नगरीय क्षेत्र में गौकशी की सूचना मिली थी जिस पर घेराबंदी कर पांच गौकशी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेजा जा रहा है।
साथ ही यह भी जानकारी जुटाई जा रही है गौकसी प्रकरण में अन्य कौन-कौन लोग लिप्त है। उनकी जानकारी जुटा उन्हे भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।साथ ही गौकसी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें