यूएस नगर News: डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला , दो की मौत , एक गंभीर
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां बेकाबू डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार की सुबह उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत सितारगंज क्षेत्र में एक बाइक पर सवार तीन लोगों को डंपर ने कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। एक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त घटनाक्रम के अनुसार नकटपुरा गांव निवासी सोहेल पुत्र अशरफ(20), बब्बू खान पुत्र हनीफ खान उम्र 25 और राजा पुत्र फरियाद हुसैन उम्र 20 वर्ष एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से सितारगंज आए थे। जब वे अपनी बाइक पर सवार होकर वापस जा रहे थे। तभी सितारगंज रोड पर लालपुर गेट के पास उनकी बाइक को एक डंपर ने कुचल दिया।
हादसे में सोहेल और बब्बू खान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजा को गंभीर हालत में चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है। घटना से हादसे का शिकार लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें