यूएस नगर News: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर लालकुआं निवासी वृद्ध की मौत

- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , वाहन की तलाश में जुटी
रुद्रपुर। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक एक वृद्ध व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई मृतक की शिनाख्त लालकुआं- बिंदुखत्ता निवासी के रूप में हुई है।
मामला उधम सिंह नगर नगला गोलगेट के पास लालकुआं निवासी वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पंतनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वृद्ध की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि लालकुआं, बिंदुखत्ता, शास्त्रीनगर, नंबर एक निवासी 80 वर्षीय शेर सिंह बुधवार सुबह किसी काम से नगला गए हुए थे बताया जा रहा है कि इसके बाद वह वापस पैदल ही घर को जा रहे थे। इसी बीच गोलगेट के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया और शव को पुलिस रुद्रपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उप निरीक्षक अरविंद चौधरी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
साथ ही आसपास के लोगों से वाहन के संबंध में जानकारी ली लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है वाहन को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें