Update:-करंट से हाथी की मौत मामला, बड़ी लापरवाही पर अब कार्रवाई की तैयारी
हल्दूचौड़(नैनीताल):- उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से टस्कर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के कारणों की जांच के साथ ही हाथी के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामले में बिजली विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है बताया जा रहा है हाईटेंशन लाइन के झूलते तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई। वन विभाग द्वारा मामले में बिजली विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी भी की जा रही है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक आज सोमवार की सुबह तड़के 5:00 बजे तराई पूर्वी वन प्रभाग अंतर्गत दुम्काबंगर बच्चीधर्मा गांव में एक हाथी झूलते हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही डीएफओ सुधीर कुमार समेत वन विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचें है। घटना के कारणों की जांच के साथ ही हाथी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

प्रारंभिक जांच में हाथी का शव एक खेत मे 11000 वोल्ट की झूलते तार में उलझा पाया गया। इसके जिससे यह माना गया कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन लम्बे समय से दुर्घटना का सबब बना हुआ था जिसकी लिखित शिकायत कई मर्तबा बिजली विभाग से की जा चुकी थी किन्तु विभाग के अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते यह घटना घटित हुई। घटनास्थल पर ग्रामीणों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल समेत तमाम जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोश व्यक्त कर हाथी की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इधर पोस्टमार्टम के उपरांत घटनास्थल के समीप ही हाथी के शव को दफनाने की कार्रवाई की जाएगी। तथा वन विभाग द्वारा हाथी की मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी भी की जा रही है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें