यूपी-राजस्थान में आकाशीय बिजली ने मचाया कोहराम, 50 लोगों की मौत
यूपी/राजस्थान। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुदरत का कहर बरपा, आकाशीय बिजली ने 50 लोगों की जान ले ली।
उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं और इनमें 30 लोगों की मौत हो चुकी है। टीओआई के मुताबिक़, प्रयागराज में 14, कानपुर देहात में 5, फिरोज़ाबाद और कौशांबी में 3-3 जबकि उन्नाव और चित्रकूट में 2-2 लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया। घटना में 30 लोगों की मौत हो गई है। प्रयागराज में 13, कानपुर व आसपास के जिलों में 8 कौशाम्बी में तीन, प्रतापगढ़ में एक, आगरा में तीन और रायबरेली एवं वाराणसी जिले मे एक-एक व्यक्ति की मौत गई। आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग घायल भी हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान कानपुर मंडल में हुआ है। कानपुर देहात में भोगनीपुर तहसील के अलग-अलग गांवों में पांच, घाटमपुर में एक, फतेहपुर जिले में सात और हमीरपुर के ऊपरी ग्राम में दो लोगों की मौत हो गई। घाटमपुर में 38 मवेशियों की भी मौत हुई है। प्रयागराज में गरज-चमक के साथ हुई बारिश के दौरान अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं।
फिरोज़ाबाद में जिन लोगों की मौत हुई है, वे एक नीम के पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी उन पर आकाशीय बिजली गिरी और मौक़े पर ही उनकी मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं ग़ाज़ीपुर और बलिया में भी हुई हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया है और संबंधित जिलों के प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने के लिए कहा है।
उधर, राजस्थान के जयपुर में भी आकाशीय बिजली गिरने के कारण 20 लोगों को जान गंवानी पड़ी है और कई लोग घायल हो गए हैं। जयपुर में आकाशीय बिजली गिरने की घटना उस वक़्त हुई जब कुछ लोग आमेर पैलेस के नज़दीक स्थित वॉच टावर पर खड़े होकर सेल्फ़ी ले रहे थे। उस दौरान भारी बरसात भी हो रही थी।
तभी आकाशीय बिजली गिरी और कई लोग डर के मारे वॉच टावर से नीचे कूद गए। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मारे गए लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है।
जयपुर के अलावा बारां, झालावाड़ और कोटा और धौलपुर जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बारां और झालावाड़ में 1-1 जबकि कोटा में 4 और धौलपुर जिले में 3 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में रविवार को कई जगहों पर बारिश हुई है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें