यूपी: अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश , अब तक 255 गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई जगह पर हुई हिंसा को लेकर तेवर कड़े कर लिए हैं। शनिवार की कानून व्य़वस्था पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आरोपियों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाए, जो दूसरों के लिए नजीर बने। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस और स्थानीय प्रशासन से 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बुल्डोजर कार्रवाई और संपत्ति जब्त करने के भी निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 13 प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने 255 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने यहां बयान जारी कर बताया, ‘‘इस संबंध में राज्य में 255 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें प्रयागराज में 68, हाथरस में 50, सहारनपुर में 64, अंबेडकरनगर में 28, मुरादाबाद में 27, अलीगढ़ में तीन, जालौन में दो और फिरोजाबाद में 13 लोग शामिल हैं. ’’
कुमार ने शनिवार रात आठ बजे तक की कार्रवाई का ब्यौरा देते हुए कहा कि प्रयागराज और सहारनपुर में तीन-तीन प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, अंबेडकरनगर, खीरी और जालौन में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस मामले में 255 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने बताया कि सहारनपुर और प्रयागराज में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कानपुर और सहारनपुर के उपद्रवियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें