UP Crime News : TTE ने चलती ट्रेन में महिला को नशा पिलाकर किया रेप ,आरोपी गिरफ्तार- सस्पेंड

- रेलवे पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार – सस्पेंड
यूपी। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चलती ट्रेन में महिला के साथ दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसे निलंबित भी कर दिया है।
महिला ने रेलवे पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि ट्रेन में सफर के दौरान टीटी और उसके साथी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। महिला द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर चंदौसी जीआरपी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया वहीं उसके साथी की तलाश जारी हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक संभल के चंदौसी की रहने वाली महिला 16 जनवरी को अपने 2 साल के बच्चे के साथ लिंक एक्सप्रेस से सूबेदारगंज प्रयागराज जा रही थी। पीड़िता के अनुसार वह टीटी को पहले से जानती थी। महिला को उसी ट्रेन से यात्रा करते देख TT ने उससे First AC कोच में जाकर बैठने के लिए कहा जिस पर महिला ने उसे बताया कि उसके पास जनरल का टिकट हैं। इस पर आरोपी ने कहा कि कोई बात नहीं अलीगढ़ तक मैं साथ जा रहा हूं। वहां तक मेरे साथ चलो उसके बाद जनरल कोच में चली जाना। जिसके बाद महिला एसी कोच में जाकर बैठ गई। उसके बाद रात करीब 10 बजे आरोपी टीटी अपने साथी के साथ आया और महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
महिला को जब होश आया तो वह एसी कोच से उतरकर दूसरे कोच में पहुंची अगले दिन सुबह चंदौसी पहुंचकर जीआरपी थाने में टीटीई राजू सिंह और उसके साथी के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया ट्रेन में गैंग रेप के मामले की जानकारी के बाद जीआरपी में हड़कंप मच गया। शनिवार को जीआरपी की एसपी अर्पणा सिंह ने चंदौसी थाने पहुंचकर पीड़ित महिला यात्री से घटना के संबंध में पूछताछ की एसपी के निर्देश के बाद जीआरपी ने आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया साथ ही रेप के आरोपी टीटीई को निलंबित भी कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें