यूपी: ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पढ़िए ऐसे करते थे ठगी
गाजियाबाद- साइबर सेल टीम द्वारा दुबई से संचालित ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिये 70 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, 07 लोग गिरफ्तार, 56 लाख से अधिक की रकम खाते में कराई गई फ्रीज,कब्जे से 22 एटीएम ,आधार कार्ड, चेक बुक, 07 मोबाइल, 01 कार व अन्य दस्तावेज आदि बरामद।
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक थाना कविनगर और साइबर सेल को काफी वक्त से ऑनलाइन गेम के नाम पर ठगी किए जाने की शिकायतें मिल रही थी जिसके आधार पर पुलिस और साइबर सेल ने इस मामले में छानबीन शुरू की. पुलिस के हाथ एक के बाद एक सुराग लगते रहे और पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश कर दिया, जो ऑनलाइन गेम के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी कर रहा था।
पुलिस ने इस शातिर गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में पता चला कि ये गिरोह अभी तक ऑनलाइन गेम के नाम पर लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी कर चुका है ,थाना कविनगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने छानबीन के दौरान इस गिरोह के 19 बैंक खातों का पता चला जिनसे 70 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन किए गए हैं।
दुबई में बैठा है मुख्य आरोपी बिजेंद्र
पुलिस ने बताया, मुख्य आरोपी बिजेंद्र है। वह हरियाणा के पानीपत जिले में चांदनी बाग थाना क्षेत्र स्थित गांव बापोली डाढोला गांव का रहने वाला है। बिजेंद्र ने दुबई में एक कंपनी खोल रखी है। वह ऑनलाइन गेम का लिंक भारत के व्हाट्सएप नंबरों पर भेजता है। लिंक खोलते ही एप डाउनलोड हो जाता है। इसके बाद लोगों को इस गेम से पैसा कमाने का झांसा दिया जाता है। लोग वॉलेट बनाते हैं और उसमें अपने खाते से पैसा डालते हैं। वॉलेट का पूरा कंट्रोल बिजेंद्र के पास होता है। इस वॉलेट के सहारे बिजेंद्र दुबई में बैठकर गेम यूजर्स का पूरा बैंक खाता खाली कर देता है और इस रकम को फर्जी नाम-पते से खुलवाए गए खातों में ट्रांसफर कर देता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें