उधम सिंह नगर: बाजपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में उमड़े फरियादी
बाजपुर – जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में रामलीला मैदान, बाजपुर में बहुउद्देशीय/रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये फरियादियो द्वारा 315 से अधिक समस्या/शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुये अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया व शेष समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को शीघ्र निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिये। शिविर में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने बहुउद्देशीय शिविर में लगे सभी विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की जनहित योजनाओं का अधिक से अधिक लोंगों को लाभ मिलें इस प्रकार कार्य करें। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि नगर निकायों द्वारा स्वरोजगार से सम्बन्धित ऋण के लिये जो आवेदन किये जाते है उन्हे सकारात्मक रूप से शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि नगर पंचायत व नगर पालिका के माध्यम से सर्वे करा कर बीपीएल व अन्तोदय राशन कार्ड धारकों की सूची क्षेत्र तें चस्पा करायें। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि 2017 में नन्दा गौरा योजना से छुटे लाभार्थियों का आवेदन नियमानुसार ले ताकि किसी को भी असुविधा न हो।
बहुउद्देशीय शिविर में समाज कल्याण विभाग, गन्ना विकास विभाग, उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग , पशु पालन विभाग, होम्यो पैथिक विभाग, आयुष विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, दिव्यांग पुनर्वास विभाग व विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी एवं लाभान्वित किया गया।
बहुउद्देशीय शिविर में श्रम विभाग द्वारा 34 कार्ड बनाये गये, विद्युत विभाग में 5 नये कनेक्शन के आवेदन प्राप्त हुए, 30 महिलाओं को महालक्ष्मी किट, 40 यूडीआईडी कार्ड, 3 व्हील चेयर, 4 ट्राई साइकिल, 1 कान की मशीन व 4 छड़ी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 38 लोगों को विकलांग प्रमाण-पत्र जारी किये गये। शिविर में आमजन को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए कैंप आयोजन स्थल पर ही ऑनलाइन आवेदन कराएं गए जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत 91 आवेदन प्राप्त हुए एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो योजना अंतर्गत 43 आवेदन प्राप्त हुए उक्त समस्त आवेदन पत्रों को जांच करने उपरांत संबंधित बैंकों को प्रेषित किया जाएगा तथा 150 लोगों को उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होेने कहा कि यह बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन सरकार आपके द्वार के तहत किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस शिविर का उद्देशीय है कि आम जनता को अपने कार्यों के लिए बार-बार कार्यालायों, बैंको आदि के चक्कर न लगाने पड़े जिसके लिए सिंग्ल विण्डो प्रणाली लागू की गयी है। उन्होने कहा कि यह शिविर तब तक संचालित होगा जब तक शिविर में आये आखिरी व्यक्ति की समस्या का निस्तारण नही हो जाता। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 24-48 घंटो में जरूरतमंदों को अहैतुक सहायता राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाशत नही की जायेगी। उन्होेने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब एवं पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो समस्या/शिकायते आम जनता द्वारा दी गयी है उन्हे अधिकारी/कर्मचारी गम्भीरता से लेते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में जो समस्याऐ जिस अधिकारी से सम्बन्धित है वे अपने स्तर पर लम्बित न रखे। उन्होने कहा कि यदि शिकायतें उच्च अधिकारियों से सम्बन्धित है तो तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करायें ताकि समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किया जा सके। उन्होने कहा कि अधिकारी सकारात्मक रूप से समस्याओं का समाधान करें, यदि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के स्तर पर कोई लापरवाही प्रकाश में आयी तो कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने शिविर में उपस्थित फरियादियों से कहा कि यहां पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाये लगाये गये है जिसमें भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दी जा रही है जिसका सभी लोग लाभ अवश्य उठाये। उन्होने नगर पालिका, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पूर्ति विभाग व समाज कल्याण विभाग की सर्वाधिक समस्याएं होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभागों फील्ड में जाकर लोगों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने नगर पालिका को निर्देश दिये है कि कार्यो की योजना बनाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी, डीडीओ डा0 महेश कुमार, सीएमओ डा0 सुनिता चुफाल रतूड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, महाप्रबन्धक चंचल बोहरा, डीपीआरओ रमेश त्रिपाठी, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें