उधम सिंह नगर: यहां आबादी में आया सांभर का बच्चा , सुरक्षित रेस्क्यू
डौली रेंज टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
–आकाश मेहता–
शांतिपुरी (उधम सिंह नगर): शांतिपुरी सूर्यनगर ग्राम मे सुबह के समय किसान रघुवीर सिंह मेहता अपने गन्ने की गुड़ाई कर रहे थे तभी पास बैठे जंगली साभर के बच्चा (बारह सिंग्गा प्रजाति का) दिखाई दिया उन्होंने पास जाकर देखा तो वह चुपचाप बैठा था व काफी थका सा लग रहा था ।
बच्चे को इस अवस्था मे देख फिर इसकी सूचना डॉली रेंज के रेंज अधिकारी अनिल जोशी को दी उन्होंने शीघ्र वन विभाग की रेस्क्यू टीम भेजी और वन बीट अधिकारी चन्द्र शेखर भट्ट अपनी टीम के साथ पहुचे और सांभर के बच्चे को खेतों से रेस्क्यू कर उसे उसके सुरक्षित स्थान उसके जंगल मे छोड़ दिया। वहीं किसान रघुवीर सिंह मेहता और ग्रामीणों ने सफल रेस्क्यू के लिये वन विभाग का धन्यवाद किया।
इस दौरान रेंजर अनिल जोशी ने कहा कि वन्य जीव हमारी अमूल्य धरोहर है, आबादी वाले क्षेत्र में कहीं पर भी दिखाई देने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें।
इस मौके पर वन बीट अधिकारी चन्द्र शेखर भट्ट, वन श्रमिक खड़क सिंह कोरंगा,जगत सिंह मेहता, कुँवर सिंह मेहर, टीकम मेहता, ग्रामीण चंचल दानू , बंटी मेहता आदि लोग मौजूद थे।।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें