उधम सिंह नगर: दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत
काशीपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर में दर्दनाक हादसा ।
घर से मॉर्निंग वॉक को निकले रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की हाइड्रा से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। बैंक कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने हाइड्रा चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
प्रातः घटनाक्रम के मुताबिक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी गिरीश चंद्र पाठक (78 वर्ष) निवासी आरकेपुरम कॉलोनी हमेशा की तरह आज सुबह भी वह घर से टहलने के लिए निकले थे। सुबह लगभग नौ बजे वह टहल कर वापस घर लौट ही रहे थे कि इसी दौरान मानपुर रोड पर एक हाइड्रा ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद मृतक परिजनों ने हाइड्रा चालक को पकड़ लिया और थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि गिरीश चंद्र पाठक रामनगर स्थित एक बैंक में कर्मचारी रहे थे। रिटायरमेंट के बाद इन दिनों वह आरकेपुरम कॉलोनी में रहते थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। उनके पुत्र सुशील पाठक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें