उधम सिंह नगर: अवैध खनन पर ताबड़तोड़ छापेमारी , 11 वाहन जब्त

- जिला प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में बाजपुर के कोसी नदी पर अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, सीओ वंदना वर्मा, तहसीलदार युसूफ अली ने सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली के साथ मिलकर छापा मारा और 5 डंपर, 6 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन में पकड़े टीम ने सभी वाहनों को सीज किया।
प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया टीम को देख माफिया वाहन लेकर भागने लगे। बता दें कि पिछले काफी समय से सुल्तानपुर पट्टी के कोसी खनन क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार सूचना मिल रही थी. इस पर एसडीएम तथा राजस्व विभाग पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा और अवैध खनन करते 11 वाहनों को मौके पर पकड़कर सीज किया। एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कोसी तथा दाबका खनन क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किसी भी कीमत पर करने नहीं दिया जाएगा और ना ही ओवरलोड वाहनों को चलने दिया जाएगा, कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें