उधम सिंह नगर: SSP ने इस चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड , पढ़िए क्या था मामला
रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद से बड़ी खबर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को किया निलंबित। ट्रिपल राइडिंग पर कार्रवाई ना करने और हादसे में तीन युवकों की मौत होने की सूचना उच्चाधिकारियों को ना देना प्रतापपुर चौकी इंचार्ज को भारी पड़ गया मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने चौकी इंचार्ज ललित बिष्ट को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि, घटना 17 नवंबर की रात की है. खटीमा से तीन दोस्त बाइक से घर लौट रहे थे इस दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों बाइक सावर को टक्कर मार दी जिसमें तीनो दोस्तों की मौत हो गई। घटना के दो दिन बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कार्य मे लापरवाही बरतने के चलते चौकी प्रभारी ललित बिष्ट को निलंबित कर दिया है।
दरअसल, 17 नवंबर की रात में हादसे से पहले तीनों दोस्त बाइक सवार होकर प्रतापपुर चौकी से गुजरे थे चौकी प्रभारी पर नानकमत्ता थाने का चार्ज भी था आरोप है कि उप निरीक्षक ललित बिष्ट ने चौकी के पास से गुजरने के बाद भी ट्रिपलिंग करने पर बाइक सवारों पर कोई नहीं कार्रवाई की वहीं, हादसे के बाद उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत भी नहीं कराया
सुबह घटना की जानकारी अधिकारियों को मिली जिससे नाराज एसएसपी ने घटना की जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट में प्रभारी एसओ ललित बिष्ट द्वारा तीन सवारी के खिलाफ कार्रवाई ना करने और हादसे के बाद उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी नहीं देने पर एसएसपी ने उन्हें संस्पेंड कर दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



खास खबर: दुनिया में कोयले की रफ्तार थमी, IEA रिपोर्ट ने दिखाया बड़ा बदलाव