उधम सिंह नगर: 13 साल की किशोरी का विवाह 40 साल के अधेड़ से, मुकदमा दर्ज
दिनेशपुर( उधम सिंह नगर)। बाल विवाह कुप्रथा पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद भी अक्सर बाल विवाह के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत दिनेशपुर से इसी तरह का एक मामला सामने आया है।
यह मामला ऊधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र के खानपुर गांव का है। यहां पर एक 13 साल की नाबालिग किशोरी का विवाह 40 साल के व्यक्ति से कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए लड़की को बरामद कर लिया है।
गत 22 मई को दिनेशपुर के खानपुर निवासी ग्रामीण ने अपने 13 साल की पुत्री का विवाह 40 साल के अधेड़ के साथ कर दिया। जिसके बाद लड़की की ताई द्वारा मामले की शिकायत पुलिस में की गई। जिसपर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के महाराजपुर, पीलीभीत गई और नाबालिग को बरामद कर लिया। जबकि पुलिस के पहुचने से पहले ही आरोपित मनोरंजन सहित अन्य लोग फरार हो गए। एसओ अशोक कुमार ने बताया कि आरोपितों पर बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा किया गया है। मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें