उधम सिंह नगर: सेल्फी बनी मौत , पैर फिसलकर धौराडाम में गिरा युवक


Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है यहां धौराडाम के किनारे एक युवक को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। सेल्फी लेने के दौरान युवक का पैर फिसल गया और वह डाम में डूब गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को डैम से निकाल कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक मोहम्मद इमरान निवासी बंडिया अपने दोस्त के साथ धौराडाम में घूमने गया हुआ था। इस दौरान वह डैम के पास सेल्फी खीच रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और वह डैम में जा गिरा आनन फानन में दोस्त ने परिजनों और पुलिस को मामले की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
एक घंटे के बाद युवक का डेम से शव बाहर निकाला गया। मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें