हल्द्वानी- गौला पुल से गिरकर युवक की मौत , ऐसे हुआ हादसा
हल्द्वानी। उत्तराखंड में सेल्फी खींचने का क्रेज इस कदर बढ़ा है कि लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर ऐसे क्षेत्रों में सेल्फी खींचने का प्रयास करते हैं जहां वह मौत के मुंह में समा जाते हैं ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी गौला नदी के ब्रिज पर हुआ जहां एक युवक सेल्फी खींचने के दौरान हादसे का शिकार हो गया और सेल्फी खींचते खींचते पुल से नीचे नदी में जा गिरा।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान हल्द्वानी के इंदिरा नगर निवासी नूर हसन के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग सवा आठ बजे गौला पुल पर सेल्फी खींच रहा एक युवक असुंतलित होकर पुल से नीचे जा गिरा। इस घटना की जानकारी तुरंत बनभूलपुरा पुलिस को दी गई। जहां से पुलिस टीम पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को अपने ही वाहन में बिठाकर बेस चिकित्सालय पहुंचाया। लेकिन यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा करवा पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उसकी शिनाख्त इंदिरा नगर निवासी नूर हसन पुत्र छोटे के रूप में हुई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें