रुद्रप्रयाग: संस्कृत भाषा उत्थान के लिए जिले में खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन
तीनों विकास खण्डों में 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने दी उत्साहपूर्ण सहभागिता
Rudraprayag News- उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रायोजित तथा प्रदेश की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के उत्थान के उद्देश्य से उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार की स्थापना के उपरान्त प्रतिवर्ष प्रदेशभर में खण्ड स्तर से लेकर प्रान्त स्तर तक विभिन्न संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में वर्ष 2025 के तहत संस्कृत समूहगान, संस्कृत नृत्य, संस्कृत नाटक, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत आशु भाषण एवं श्लोक उच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
दिनांक 14 नवम्बर, 2025 को कनिष्ठ वर्ग तथा 15 नवम्बर, 2025 को वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं का जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों विकास खण्डों में उत्साहपूर्वक एवं सफल आयोजन किया गया। प्रत्येक आयोजन का शुभारम्भ वैदिक मंगलाचरण के साथ विधिवत रूप से किया गया।
मुख्य कार्यक्रम – जखोली विकास खण्ड
रा०इ०का० रामाश्रम, जखोली में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री सी०पी० सती, वित्त अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा रुद्रप्रयाग तथा विशिष्ट अतिथि श्री एम०आर० मैंदुली, सहायक निदेशक, संस्कृत शिक्षा रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया।
अतिथिगणों ने संस्कृत भाषा की महत्ता, उपादेयता, वैज्ञानिकता तथा इसकी सार्वभौमिक लोक ग्राहयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत भाषा में विश्व मंगल की भावना निहित है, अतः इसे जन-जन तक पहुँचाना आवश्यक है।
व्यापक सहभागिता
जनपद के तीनों विकास खण्डों—जखोली, अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ—में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
रा०बा०इ०का० अगस्त्यमुनि एवं डॉ० जैक्सवीन स्कूल, गुप्तकाशी में भी प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित हुईं।
सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा रुद्रप्रयाग एम०आर० मैंदुली ने अवगत कराया कि खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र आगामी 26 एवं 27 नवम्बर, 2025 को आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता (अ०उ०रा०इ०का० रुद्रप्रयाग) में प्रतिभाग करेंगे।
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी आगे राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रमों के संचालन में खण्ड संयोजक भगवती प्रसाद भट्ट, जगदम्बा प्रसाद चमोली, महामाया प्रसाद भट्ट, अरुण कुमार भट्ट, विनोद मियाँ, योगेश उनियाल, पंकज पंत, आशा देवी, पूजा, रोशनलाल विजल्वाण तथा क्षेत्र के अनेक शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों का विशेष सहयोग रहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


