SSC CHSL 2024: 12वीं पास के लिए आयोग ने जारी किया नोटिस , आवेदन से पहले यह काम करें पूर्ण
SSC CHSL Notice 2024 : सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आई है। हाल ही में 12वीं पास करने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार में नौकरी करने का मौका देने के लिए SSC CHSL 2024 में वैकेंसी शुरू होने वाली है। जल्द कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ssc.gov.in पर SSC CHSL 2024 का नया नोटिफिकेशन जारी किया जाना है। लेकिन इससे पहले स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें CHSL 2024 बारे में कुछ जरूरी बातों के बारे में बताया गया है,जो हर उस उम्मीदवार को जानना जरूरी है, जो 12वीं के बाद सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं।
CHSL और OTR क्या है?
आपको बता दें सीएचएसएल (CHSL) यानि कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल, जिसे CHSL के नाम से जाना जाता है। यह परीक्षा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानि SSC की ओर से आयोजित करवाई जाती है। इसके आधार पर SSC केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों को गवर्नमेंट जॉब देती है।
बात करें OTR यानि वन टाइम रजिस्ट्रेशन की तो, SSC के किसी भी पद को लिए अगर कोई उम्मीदवार आवेदन करना चलता है तो उसे पहले अपने OTR भरना होगा। जिसे उसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी समेत कई बेसिक जानकारी भरकर अपनी आईडी क्रिएट करनी होती है। आगे फिर इसी आईडी से आप किसी भी एसएससी जॉब वैकेंसी के लिए अप्लाई कर पाते हैं। अगर आप SSC CHSL Exam 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको पहले ओटीआर (OTR) पूरा करना होगा।
SSC ने CHSL के लिए OTR पर क्या कहा है?
जारी किए गए नोटिस के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग ने अपने हाल ही में जारी किए सीएचएसएल (CHSL) 2024 नोटिस के जरिए उम्मीदवारों को यह सूचना दी है कि ‘ संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, 2024 के लिए अधिसूचना जल्द ही आयोग की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर प्रकाशित होने वाली है। इसके अनुसार, इस अधिसूचना के जवाब में आवेदन केवल आयोग की नई वेबसाइट पर ही स्वीकार किए जाएंगे।’ साथ ही नोटिस में कहा गया है कि जो उम्मीदवार SSC CHSL Notification 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें नई वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR ) बनाना होगा। क्योंकि पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in को बंद कर दिया गया है जिसके चलते ओटीआर काम नहीं करेगा। उम्मीदवार सीएचएसएल एग्जाम 2024 नोटिफिकेशन के जारी होने से पहले जल्द से जल्द अपना ओटीआर पूरा कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें