हल्द्वानी – दुकान के आगे सड़क घेरने वालों पर शिकंजा , सिटी मजिस्ट्रेट ने की कार्यवाही
Haldwani News: शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है इसी क्रम में आज अपनी दुकानों के आगे फुटपाथ और सड़कों पर समान फैलाने पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने अवैध अतिक्रमण पर आज बड़ी कार्यवाही की है। रामपुर रोड के सिंधी चौराहे से लेकर स्टैंडर्ड स्वीट हाउस तक सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया यहां पर कई सारे दुकानदार हैं जिनके द्वारा अपनी दुकान से आगे सड़क पर स्टॉल लगाकर कामकाज किया जा रहा था जिससे अक्सर यातायात बाधित होता है।
ऐसे में आज नगर निगम की टीम और पुलिस के साथ संयुक्त रूप से यह कार्यवाही की गई है। कई प्रतिष्ठानों के स्टॉल जो सड़क के किनारे लगाए गए थे उनको भी नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया है। कुछ प्रतिष्ठानों में काफी सारी गंदगी देखने को मिली जिसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा चालान की कार्यवाही भी की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा शहर में किसी भी जगह पर अवैध तरीके से अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी साथ ही अन्य जगहों पर भी अतिक्रमण को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें