SDM विवेक राय के आदेश पर लालकुआं में चौतरफा सफाई अभियान
लालकुआं(नैनीताल):-कोरोना के बीच डेंगू- मलेरिया से निपटने की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन।
उप जिलाधिकारी हल्द्वानी विवेक राय के निर्देशन में लालकुआं नगर व उसके आसपास से सटी मलिन बस्तियों में गुरुवार को नगर पंचायत द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।

गौरतलब है कि एसडीएम विवेक राय द्वारा विगत दिनों नगर पंचायत में आयोजित बैठक में डेंगू मलेरिया के दृष्टिगत विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के आदेश दिए गए थे।

नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल के नेतृत्व में स्वच्छता पर्यावरण मित्रों की टीम ने गुरुद्वारे मार्केट ट्रांसपोर्ट नगर एवं वार्ड नंबर 1 से लेकर जंगल की ओर को गुजरने वाले दोनों नालों की सफाई की गई ।

नगर पंचायत के स्वच्छता कर्मियों की टीम ने भारी मशक्कत कर चोक नाले को साफ कर सूचारू किया गया। इसके अलावा हाथीखाना एवं ट्रांसपोर्ट नगर में टायर की दुकानों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया टीम ने दुकानदारों को पुराने टायरों के भीतर पानी ना भरे होने मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी जागरूक किया।

इस दौरान ईओ राजू नबियाल ने बताया कि विगत दिवस उप जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाने के दिशा-निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम आज इस विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है उन्होंने बताया अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र सिंह ने सभी नगर वासियों से नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग का आह्वान किया।
इसे भी पढ़ें–
चोरगलिया। उपजिलाधिकारी विवेक राय के निर्देश पर जल संस्थान ने नहरों में डाली पाइप लाइनों को हटाया ,

इन पाइपों से कूड़ा अटककर ओवरफ्लो हो जाती थी नहर , जिसके चलते क्षेत्रवासियों को करना पड़ता था भारी दिक्कतों का सामना ,
मानसून से पूर्व बैठक में पाइप लाइनों को हटाने का लिया गया था निर्णय , जल संस्थान ने की त्वरित कार्रवाई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें