दुखद: सिक्किम में कुमाऊँ रेजीमेंट के 3 जवान शहीद,CM ने जताया शोक
देहरादून: सिक्किम में कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों से भरा ट्रक खाई में जा गिरा। जिसमें रेजिमेंट के 3 जवान शहीद हो गए है। शहीद जवानों में पांडे कालोनी काशीपुर निवासी हिमांशु नेगी पुत्र हीरा सिंह नेगी 21 वर्ष व ताड़ीखेत निवासी ब्रजेश रौतेला पुत्र गोविंद सिंह है जबकि तीसरा जवान हरियाणा से है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शहीद सैनिकों को नमन करते हुए ट्वीट में शोक संवेदना व्यक्त की है।

प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्वी सिक्किम में सेना के जवानों को ले जा रहा एक ट्रक बुधवार को खाई में जा गिरा। जिससे तीन जवानों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर हुई । यह मार्ग गंगटोक को सोमगो झील और भारत – चीन सीमा के निकट नाथुला से जोड़ता है ।

अधिकारी के मुताबिक ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के छह जवान सवार थे जो गंगटोक की तरफ जा रहे थे । यह हादसा चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के चलते हुआ । वाहन 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा । चालक एवं दो अन्य जवानों की मौत मौके पर ही हो गई । सेना , बीआरओ , पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस दुर्गम क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बचाव अभियान चलाया । तीन घायल जवानों को गंगटोक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया । बाद में घायल जवानों को गंगटोक के सेना अस्पताल से बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें