रुद्रपुर: जिले की इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद करने के आदेश

डीएम ने दिए आदेश
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को ऊधम सिंह नगर जिले में 24 घंटे तक इंटरनेट सेवाओं को बाधित करने के लिए पत्र लिखा है।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में आज सुबह गौवंश अवशेष मिलने के बाद तनाव हो गया था और प्रशासन पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, हालांकि प्रशासन इस तरह के अफवाह और माहौल खराब ना हो जिसके चलते अब प्रशासन टेलीफोन टावरों के कनेक्शन काट दिए गए हैं जिससे कि इंटरनेट सेवा बाधित हो सके और टावर संचालकों और स्टाफ को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल में जनरेटर स्टार्ट कर इंटरनेट सेवा शुरू ना की जाए।
एसएसपी दिलीप सिंह कुॅवर ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह माहौल को न बिगड़ने दें। पुलिस आरोपियों के सुराग के लिए तत्पर हो चुकी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें