रुद्रपुर: डीएम ने तीसरी लहर की आशंकाओं के दृष्टिगत समीक्षा बैठक में दिए यह निर्देश
रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति एवं कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं के दृष्टिगत समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी से दवाईयों, बैड एवं अन्य स्वास्थ्य उपकरणों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली।
उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि माइक्रो न्यूटन्स दवाई का शीघ्र वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल को निर्देश दिये है कि सख्ती से अपने दायित्वों का निर्वाहन करें एवं किसी अधिकारी या कर्मचारी के स्तर पर कोई शिकायत प्रकाश में आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ऐनिमिया के सर्वे का कार्य शीघ्र कराना सुनिश्चित करें व स्वास्थ्य सम्बन्धित जो भी उपकरण क्रय किये जाये उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जायें। उन्होने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सीएचसी एवं पीएचसी में भ्रमण करें ताकि जनता को बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होने कम सैम्पलिंग पर डाॅ0 अविनाश खन्ना को निर्देश दिये है कि सैम्पलिंग में सुधार लाऐ व सैम्पलिंग को शीघ्र बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होने डाॅ0 हरेन्द्र मलिक को निर्देश दिये है कि वैक्सीनेशन में दूसरी डोज बहुत कम मात्रा में लग रही है, तत्काल इसको बढा़ने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर की रोकथाम हेतु अपनी पूरी तैयारियां पूर्व से ही सुनिश्चित रखें ताकि किसी भी परिस्थितियों से निपटा जा सके। उन्होने कहा कि जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन सिलेण्डर, काॅन्सिंट्रेटर, मानव संसाधन आदि की व्यवस्था दुरूस्त रखें व सीएसआर, विधायक निधि या अन्य किसी भी माध्यम से स्वास्थ्य सम्बन्धी उपकरण प्राप्त हुए है उसका डेटा अपडेट रखें ताकि आवश्यतानुसार उनका सदुपयोग किया जा सके।
उन्होने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी को निर्देश दिये कि जो वाहन कोरोना संक्रमण काल में ऐम्बुलेंस प्रयोग हेतु अधिग्रहित किये गये थे आवश्यकतानुसार रखते हुए शेष वाहनों को आरटीओ से समन्वय बना के मुक्त करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी अस्पताल मैनेजमेंट बंशीधर तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, अपर पुलिस अधीक्षक मिथिलेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अविनाश खन्ना, डाॅ0 हरेन्द्र मलिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें