हल्द्वानी-RPF काठगोदाम ने शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की मां को किया सम्मानित
रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के निरीक्षक रणदीप कुमार ने शहीद के परिवार का जाना हाल
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की समाधि पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित ,
शहीद की माताजी को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
हल्द्वानी। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार रविवार को लेखिका आशा शैली के साथ यहां अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के इन्द्रानगर बिंदुखत्ता स्थित आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तथा साथ ही शहीद की माताजी राधिका देवी तथा बड़े भाई शंभू नाथ गोस्वामी से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने शहीद की माताजी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
शहीद के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बलिदानी वीर का देश व समाज पर आभार और देश को उन पर गर्व है। शहीद गोस्वामी उस टीम का हिस्सा थे जिन्होने कश्मीर घाटी मे 11 दिनों मे लश्कर के 10 आतंकियो को ठिकाने लगाया था, अपने दो साथियो की जान बचाने के दौरान 02 सितंबर 2015 को शहीद हो गए थे | जिन्हे मरणोपरांत सर्वोच्च बहादुरी पुरस्कार अशोक चक्र से नवाजा गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें