पिथौरागढ़ – छारछुम में काली नदी पर बनेगा पुल ,33 करोड़ की मंजूरी

- भारत- नेपाल सीमा पर आवाजाही होगी आसान ,पर्यटन भी बढ़ेगा
देहरादून। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के काली नदी पर भारत -.नेपाल के बीच प्रस्तावित पुल के लिए सरकार ने बजट मंजूर कर दिया है। धारचुला के छारछुम के समीप बन रहे इस 110 मीटर लम्बे पुल के लिए 33 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
भारत और नेपाल के बीच मैत्री संबंधों को मजबूत करने के लिए काली नदी पर धारचूला के छारछुम में पुल बनाने का निर्णय लिया गया था। लम्बे समय से इस पुल का प्रस्ताव शासन में था। लेकिन अब इस पुल के लिए बजट को मंजूर कर दिया गया है। प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने बताया कि पुल के लिए 33 करोड़ के करीब रकम मंजूर की गई है।
विदित है कि पिछले कुछ सालों में भारत नेपाल के संबंध खराब दौर से गुजरे थे। उसके बाद इस पुल के निर्माण की कवायद कुछ धीमी पड़ गई थी। लेकिन अब सरकार ने राज्य योजना के तहत बजट मंजूर कर दिया है। इसके बाद अब इस पुल के निर्माण की राह खुल गई है। इस पुल के बन जाने के बाद भारत और नेपाल सीमा पर आवाजाही आसान होगी और स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें