Uttarakhand: युवती ने अलकनंदा में लगाई छलांग , जल पुलिस ने बचाई जान

- उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने जान की परवाह किए बिना युवती का किया सफल रेस्क्यू
पौड़ी गढ़वाल। श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील में एक 24 वर्षीय युवती ने छलांग मार दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने युवती को लाइफ जैकेट की मदद से रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की। जिससे उसकी जान बच गई। युवती को बेस अस्पताल में भर्ती कराकर उसे प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि सोमवार को प्रात: आठ बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि एक महिला ने जीवीके डैम के पास नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी श्रीकोट एसआई ओमप्रकाश मय पुलिस फोर्स, जल पुलिस, एसडीआरएफ, 40 पीएसी कंपनी गार्ड जीवीके डैम मौके पर पहुंचे। जल पुलिस में तैनात गोताखोर कांस्टेबल महेंद्र के अहम योगदान के साथ ही विपिन, विनोद, उत्तम भंडारी, संदीप कुमार द्वारा अथक प्रयास करने पर बांध की झील से युवती को लाइफ जैकेट की मदद से रेस्क्यू कर बचा लिया गया और उसे तत्काल 108 सेवा की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती कराया गया।
यहां पर युवती को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवती से बातचीत करने पर उसने बताया कि उसका किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। किसी बात को लेकर दोनों आपस में रूठ गए थे। जिसकी वजह से वह डिप्रेस होकर नदी में कूद गई थी। युवती मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें