धर्म प्रवाह: सत्य साधक ने दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं , सभी भक्तजनों को दिया यह संदेश
देहरादून। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने समस्त देशवासियों , प्रदेशवासियों और भक्तजनों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं- आशीर्वाद देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है।
अपने संदेश में सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी ने कहा कि आज बसंत पंचमी के पावन पर्व से बसंत ऋतु का आगमन हो गया है ,उन्होंने कहा आज का दिन बेहद शुभ माना जाता है मां सरस्वती जयंती के रूप में भी यह दिन मनाया जाता है। उन्होंने कहा जग जननी मां पीतांबरी की उपासना पीले फूलों और पीत वस्त्र पहनकर की जाती है उसी तरह मां सरस्वती का भी पीत वस्त्र धारण कर पीले फूलों के साथ पूजन करना चाहिए।
सत्य साधक श्री गुरु जी ने कहा इस कालचक्र में जिस तरह हर पल परिवर्तन हो रहा है वैसे ही ऋतु परिवर्तन का भी सनातन धर्म में विशेष महत्व है हर रितु विशेष उल्लास उमंग और हमें नहीं ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए अग्रसर करती है गुरुजी ने कहा बसंत ऋतु का विशेष महत्व है , सभी भक्तजन मां का आशीर्वाद लेकर सन्मार्ग पर चलें। लोक मंगल की कामना को लेकर निस्वार्थ भाव से कार्य करें। गुरुजी ने कहा उनका यही संदेश है कि बुराइयों का त्याग कर अच्छाई के मार्ग पर चलें। किसी भी विषम परिस्थितियों में ना घबराए हर पल जगजननी मां पीतांबरी की छत्रछाया सभी भक्त जनों के ऊपर बनी हुई है।
अंधेरा चाहे कितना भी घना हो लेकिन,
एक छोटा सा दीपक अंधेरे को चीरकर प्रकाश फैला देता है
वैसे ही जीवन में चाहे कितना भी अंधेरा हो जाये
विवेक रूपी प्रकाश अन्धकार को मिटा देता है। सत्य साधक गुरु जी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें