Uttarakhand Crime: शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दो साल तक दुष्कर्म

- पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की शुरू
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से तलाकशुदा महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पति से तलाक के बाद अलग रह रही नर्स ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दो वर्ष से बार-बार शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि इस बीच वह दो बार गर्भवती हुई। आरोपी ने गोली खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया। हाल में महिला शादी के लिए आरोपी के घर गई। आरोप है कि उसे वापस भगा दिया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि हरिद्वार रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करने वाली नर्स ने तहरीर दी। वह अक्तूबर 2020 में अस्पताल के एक कर्मचारी के भाई विपिन गुसाईं निवासी सरस्वती विहार, अजबपुर के संपर्क में आई। दोनों के बीच बातचीत शुरू होने लगी।
महिला ने आरोप लगाया कि विपिन को उसने तलाक शुदा होने के बारे में बताया। आरोप है कि इसके बाद उसने पीड़िता को शादी करने के भरोसे में लिया। 11 नवंबर 2020 को पहली बार अस्पताल से अपनी जन्मदिन की बात कहते हरिद्वार बाईपास रोड स्थित होटल में लेकर गया। आरोप है कि वहां पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी का झांसा देते हुए लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। हाल में पीड़िता ने शादी को कहा। आरोप है कि इस दौरान वह मुकर गया। पीड़ित नर्स ने इसे लेकर नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें