लालकुआं: आपदा पीड़ितों का छलका दर्द , सेंचुरी पेपर मिल घर बनाने को तैयार पर भूमि उपलब्ध नहीं
- डीएम को भेजा ज्ञापन , भूमि उपलब्ध करवाने की गुहार
लालकुआं: गत माह गौला नदी में आई बाढ़ के चलते बिन्दुखत्ता इंद्रानगर द्वितीय के बेघर हुए परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पर्यावरण संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है। ग्रामीणों का कहना कि सेंचुरी पेपर मिल आपदा प्रभावितों को फेब्रिकेटेड मकान बनाने को तैयार है लेकिन दो सप्ताह बाद भी भूमि उपलब्ध नही हो पाई है।
जिस कारण आपदा पीड़ितों को शिविर में रहकर रात गुजारनी पढ़ रही है।
सोमवार को पर्यावरण संघर्ष समिति के बैनर तले दर्जनों ग्रामीण तहसील प्रांगण में पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आपदा के बाद प्रभारी मंत्री समेत तमाम जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से तमाम वादे किए थे। लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी बेघर हुए पीड़ित परिवारों की कोई सुध नही ले रहा है। जबकि आपदा के बाद सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन ने ग्रामीणों के शिष्टमंडल को भरोसा दिया था कि अगर जिला प्रशासन भूमि उपलब्ध करा देता है तो मिल प्रबंधन बेघर हुए परिवारों के लिए फेब्रिकेटेड आवास बना देगा। लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में कोई भी प्रयास नहीं किया है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना था कि जिला प्रशासन बेघर हुए परिवारों को या तो लालकुआं में सरकार द्वारा गरीबो के लिए बनाए गए आवासीय मकान में विस्थापित करे या फिर जल्द से जल्द उनके लिए आवास बनाने हेतू भूमि उपलब्ध कराए। ताकि आपदा पीड़ित परिवारों को सर छुपाने के लिए आशियाना मिल सके।
प्रदर्शन करने वालों में हरीश बिसौती, आनंद गोपाल बिष्ट, हर्ष बिष्ट, बलवंत सिंह बिष्ट, गणेश दत्त जोशी, टीकाराम तिवारी, तुसली देवी, गोपाल दत्त शर्मा, हेमा दत्त जोशी, उमेश जोशी, भुवन चंद्र, कला देवी समेत कई लोग मौजूद थे।
छलक उठी आपदा पीड़ितों की आंखे
लालकुआं: सोमवार को प्रदर्शन के दौरान बिन्दुखत्ता के आपदा से बेघर परिवारों की आंखे छलक गई। आपदा पीड़ित महिलाओं का कहना था कि आपदा के बाद जनप्रतिनिधि व अधिकारी उनके पास आये और पीड़ितों के साथ फ़ोटो खींच के चले गए। लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी उन्हें सर छुपाने को जगह नही मिली। जबकि सेंचुरी पेपर मिल ने उसी समय घर बनाने का वादा कर दिया था लेकिन भूमि उपलब्ध नही होने के कारण घर नही बन पा रहे है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें