पिथौरागढ़: तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग पर JCB पर गिरा मलवा, तीन लोगों की मौत
हादसे में जेसीबी चालक, हेल्पर एवं एक स्थानीय मजदूर की दर्दनाक मौत
मृतकों के शवों को रेस्क्यू कर स्वास्थ्य केंद्र धारचूला लाया गया

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में दर्दनाक हादसा ,तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर जेसीबी पर गिरा मलबा चालक सहित तीन की मौत। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की शुरू।
धारचूला सेे एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है पिथौरागढ़ के धारचूला में लिपूलेख मोटर मार्ग में घटियाबागढ़ के पास शांति वन में जेसीबी के ऊपर मलबा गिरने से 3 व्यक्ति की हुई मौत होने की जानकारी मिल रही है ।
जिसमे एक जेसीबी चालक एक हेल्पर एक स्थानीय मजदूर की मौत बताई जा रही है जिनके शवों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला लाया गया है ।
जहां शवों का पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौप दिया जाएगा।
घटना रविवार पूर्वान्ह की है। बीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में स्टेजिंग रिंग लामा निवासी विकास नगर देहरादून, भवान सिंह निवासी सिमखोला धारचूला और तारा सिंह धामी निवासी दार्चुला नेपाल है।
घटना की खबर मृतकों के परिवार वालों को दे दी गई है, खबर सुनते ही सबके घर में गम का माहौल पसर गया है।
बता दे की बीआरओ के द्वारा सड़क कटिंग का कार्य निजी कंपनी गर्ग एंड गर्ग कंपनी को दिया गया है । भारत चीन को जोड़ने वाली सामरिक दृष्टि से ये सड़क महत्वपूर्ण है। जिसे काटने का कार्य गर्ग एंड गर्ग कंपनी कर रही है ।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें