पिथौरागढ़:DM ने स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर दिए यह बड़े निर्देश
Pithoragarh News-पिथौरागढ़। कोविड-19 के दृष्टिगत लम्बे समय से विद्यालय बन्द रखे गए थे, जो वर्तमान में पुनः भौतिक रूप से सभी शिक्षण संस्थानों, शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारम्भ हो गया है जो वर्तमान में सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। जिले में सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य कोविड-19 गाइड लाइन के अनुरूप संचालित किए जाने तथा विद्यालयों में बेहतर पठन पाठन को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग से आए अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था के सम्बंध में शासन द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी की गई है, उसके अनुरूप पठन-पाठन व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। विद्यालय के शत प्रतिशत अध्यापक, अध्यापिका का वैक्सीनेशन होना आवश्यकीय है। कक्षा में निर्धारित संख्या के अनुसार सोशियल डिस्टेंसिंग के अनुसार छात्र छात्राओं को बैठाया जाय तथा कोविड नियमों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी में अगर कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो तत्काल नजदीकी चिकित्सक से उसका स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच कराई जाय, अगर वह कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो तत्काल सभी सम्पर्क में आए व्यक्तियों की भी सैम्पलिंग कराई जाए।उन्होंने कहा कि कोरोना को किसी भी स्थिति में हमें उसे फैलने से रोकना है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी बच्चे की कोरोना से मृत्यु नहीं होनी चाहिए, इस हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारी, लगातार एमओआईसी से समन्वय बनाए रखे रहें।
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को समय-समय पर क्षेत्र के सभी विद्यालयों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालय बस एवं स्कूल वैन में बच्चों को निर्धारित संख्या में कोविड गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए ही बैठाएं। उन्होंने एआरटीओ तथा सभी उप जिलाधिकारियों को समय समय पर सभी स्कूल बसों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कोविड काल के दौरान बच्चों के पठन-पाठन में बहुत बदलाव आया है, बच्चों में शिक्षण कार्य आसानी से कराए जाने हेतु जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाईट) तथा निजी विद्यालय आपस में मिलकर शोध कार्य करते हुए इस क्षेत्र में कार्य करें। उन्होंने कहा कोविड नियंत्रण को लेकर बच्चों को लगातार जागरूक भी कराया जाय।
प्रत्येक दिन की विद्यालय की सभी सूचना को निर्धारित प्रारूप में ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर बनाए गए विभागीय नियंत्रण कक्ष को सूचित करना होगा तथा जिला स्तर पर बनाए गए नियंत्रण कक्ष से सूचना चिकित्सा विभाग द्वारा बनाए गए कोविड नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराएंगे।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया ने अवगत कराया कि जिले में कक्षा 6 से 12 तक तथा प्राथमिक विद्यालय में ऑन लाइन पठन पाठन का कार्य चल रहा है। सभी विद्यालयों में कोविड गाइड लाइन का अनुपालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा विभाग में कुल 4716 कार्मिकों में से मात्र 548 की कार्मिक ही बचे हैं जिनका कोविड वैक्सीनेशन होना है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान तक माध्यमिक स्तर पर 70 फीसदी तथा प्राथमिक स्तर पर 75 फीसदी विद्यार्थियों की उपस्थिति है।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया,जिला शिक्षा अधिकारी ए के गुसाँई समेत समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व निजी विद्यालय असोसिएशन से विप्लव भट्ट आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें