Odisha Train Accident: ओडिशा में बड़ा रेल हादसा , 50 यात्रियों की मौत , 350 जख्मी

मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, राहत और बचाव कार्य जारी
Odisha News: ओडिशा के बालासोर मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हादसे में 50 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं, 300 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कइयों की हालत गंभीर है। हादसा शाम 7 बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्ननी वैष्णव से हादसे की जानकारी ली।
घायलों को आसपास के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है वहीं घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान जारी है अब तक 300 से भी ज्यादा लोगों को बचाया गया है कई यात्री ट्रेन के डिब्बों के नीचे भी दबे बताए जा रहे हैं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन ने राहत और बचाव कार्य की निगरानी के लिए स्पेशल रिलीफ कमिश्नरल के कंट्रोल रूम पहुंच गए हैं।
मृतकों के परिजनों के लिए रेल मंत्रालय ने मुआवजे का एलान किया है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा दिया जाएगा और गंभीर रूप से घायलों को दो लाख मुआवजे का एलान।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, ”ओडिशा के बालासोर में दुर्भाग्यपूर्ण रेल हादसे में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख है । मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
Deeply anguished to know about the loss of lives in an unfortunate rail accident in Balasore, Odisha. My heart goes out to the bereaved families. I pray for the success of rescue operations and quick recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 2, 2023
पीएम मोदी ने जताया दुख, रेल मंत्री से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख और संवेदना जताई है। पीएम ने ट्वीट किया, ”ओडिशा में ट्रेन हादसे के बारे में जानकर व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं ,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें