Uttarakhand: यहां हाथी के हमले में साधु की मौत
- सड़क के किनारे सो रहे साधु को हाथी ने पैरों तले कुचला
देहरादून। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।
ताजा मामले में यहां यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में आज सुबह तड़के सड़क किनारे सो रहे एक साधु को हाथी ने पैर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. उसके साथी दो साधुओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई है, पुलिस ने साधु का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं क्षेत्र में हाथी की धमक से क्षेत्रवासी दहशत में हैं।
हाथी ने गंगा लाइन के पास सो रहे फक्कड़ मदन दास (50) निवासी कुरुक्षेत्र, हरियाणा पर अचानक हमला बोलते हुए उसे पैरों से कुचल कर मार डाला।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है। वहीं इस दौरान घायल हुए दूसरे साधु को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र चंद रमोला ने बताया कि सोमवार तड़के एक हाथी जंगल से स्वर्गाश्रम क्षेत्र में घुस आया। हाथी ने यहां गंगा लाइन के पास सो रहे फक्कड़ मदन दास (50) निवासी कुरुक्षेत्र, हरियाणा पर अचानक हमला बोलते हुए उसे पैरों से कुचल कर मार डाला। उन्होंने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें