नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत , परिवार में मचा कोहराम

New Dehli News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा हो गया ,रेलवे स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचे कर मामले की पड़ताल की। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। महिला की पहचान दिल्ली के प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को प्रीति बिहार की रहने वाली साक्षी आहूजा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में ट्रेन पकड़ने के लिए पहाड़गंज की ओर से स्टेशन की तरफ बढ़ रही थीं कि रेलवे स्टेशन मैप कई जगह पर पानी भरा हुआ था जैसे ही साक्षी ने पानी से बचने के लिए बिजली के खंभे को पकड़ा उन्हें करंट का झटका लगा और वह करंट की चपेट में आ गई। पुलिस के मुताबिक वह भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने आई थी। रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव हो गया। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मृतका ने पानी में जाने से बचने के लिए पोल पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
वहीं, महिला के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा ने संबंधित अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा- “हम चंडीगढ़ जा रहे थे। मैं पार्किंग क्षेत्र में था जब मुझे सूचना मिली कि मेरी बेटी साक्षी आहूजा की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है। यह संबंधित अधिकारी की लापरवाही के कारण हुआ है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच से यह लगता है कि बारिश के कारण पानी जमा होने के कारण करंट आने से यह हादसा हुआ है I ऐसा प्रतीत होता कि इंसुलेशन फेलियर के कारण केबल से करंट आ गया। यह रेलवे की कार्य प्रणाली में किसी प्रकार की कमी नहीं है। ऐसा हादसा दोबारा न हो इसके लिए जांच की जा रही है I दिल्ली मंडल में विद्युत सेफ्टी ड्राइव शुरू की गई है, ताकि ऐसा हादसा दोबारा न हो। बताया जा रहा है साक्षी के परिवार में दो बच्चे हैं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें